बेटियों के सम्मान का लिया संकल्प
क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में मनाया गया अन्र्तराष्ट्रीय बालिका दिवस
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कलालघाटी व राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कोटद्वार में अंर्तराष्ट्रीय बालिका दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दौरान छात्रों व शिक्षकों ने बालिकाओं के हितों को कार्य करने का संकल्प लिया।
सोमवार को राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कलालघाटी व राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कोटद्वार में अंर्तराष्ट्रीय बालिका दिवस धूमधाम से मनाया गया कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्या पुष्पा धस्माना एवं एसएम डी सी की अध्यक्षा सरिता राणा ने किया।
प्रधानाचार्या पुष्पा धस्माना ने कहा कि बेटियों को सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ना चाहिए। एन एस एस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मंजु कपरवाण ने कहा कि बालिका दिवस महिला सशक्तिकरण की पहली कड़ी है, क्योंकि बेटियां स्वस्थ होंगी सशक्त होंगी शिक्षित होंगी तभी महिला सशक्तिकरण सम्भव है। हिन्दी प्रवक्ता श्रीमती उषा रावत ने भी छात्राओं को संबोधित किया। इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें निबंध प्रतियोगिता में सिया रावत प्रथम, भावना द्वितीय, मीनल तृतीय, रही । कविता प्रतियोगिता में आस्था प्रथम, भावना द्वितीय, प्रीति तृतीय रही कला प्रतियोगिता में आयुषी प्रथम, खुशी द्वितीय, और प्रीति तृतीय तथा भाषण प्रतियोगिता में प्रीति प्रथम संगीता द्वितीय और प्रिया पाल तृतीय रहीं। भावना आस्था प्रीति तनुजा आयुषी ने एक बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ गीत गाया। राबाइंकॉ कोटद्वार में ड्राइंग पेंटिग,भाषण वाद विवाद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य रेनू गौड़ ने इस अवसर पर छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि बालिकओं की क्षमताओं और शक्तियों को पहचान कर उनके लिये दिल खोलकर अवसर मुहैया कराने चाहिये। कार्यक्रम में शिक्षिकाओं में श्रीमती हिमानी बहुगुणा, श्रीमती उषा रावत, किरण जागरवाल, शिवेत्री सिंह, ऋतु थपलियाल, सुमन लता, विनीता जोशी, पीतांबरी रावत, सावित्री रावत, भावना पांडे, अर्चना कण्डवाल, हेमलता बडोला, सुचिता बिष्ट उपस्थित थी।
फोटो: 8