रोटरी क्लब के पदाधिकारियों को दिलाई शपथ
जयन्त प्रतिनिधि।
श्रीनगर गढ़वाल। रोटरी क्लब श्रीनगर का 22वां प्रतिष्ठापन्न समारोह धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान वर्ष 2021-22 के श्रीनगर रोटरी क्लब के पदाधिकारियों को डिस्ट्रिक्ट गर्वनर राजीव सिंघल ने शपथ दिलाई। वहीं समाज सेवा, पर्यावरण, डॉक्टरी के क्षेत्र में बेहतर सेवाएं देने वाले व शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित किया गया।
रविवार को अदिति वेडिंग पॉइंट में आयोजित समारोह में रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3100 के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर ने 2021-22 के निर्वाचित अध्यक्ष नरेश नौटियाल, सचिव अनूप घिल्डियाल, कोषाध्यक्ष डॉ केके गुप्ता, सर्जेन्ट एट आम्र्स अनिल ढौंडियाल को शपथ दिलाई गई। निवर्तमान सचिव राहुल कपूर ने अपने कार्यकाल मे किये गये कार्यों की रिपोर्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर के सम्मुख प्रस्तुत की। डिस्ट्रिक्ट गवर्नर ने पूर्व कार्यकारिणी को उल्लेखनीय कार्यों के लिये रोटेरियन ओमप्रकाश गोदियाल को मण्डल 3100 के डायमंड प्रेजिडेंट व रोटेरियन राहुल कपूर को गोल्डन सेक्रेटरी अवार्ड से सम्मानित किया। क्लब के सचिव अनूप घिल्डियाल ने एक जुलाई से अब तक समाज हित मे किये गये कार्यों का विवरण व इसके उपरांत होनेवालेेकार्यों का विवरण डिस्ट्रिक्ट गवर्नर के सामने प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में रोटरी क्लब अध्यक्ष नरेश नौटियाल ने कहा कि हमें समाज सेवा के लिए तत्परता से कार्य करना चाहिए। उन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने वाले सभी लोगों का आभार प्रकट किया।