बुद्ध के बताए मार्ग पर चलने का लिया संकल्प
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर एससीएसटी एट्रोसिटी परीरक्षण समिति सहित अन्य संगठनों की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान सदस्यों ने समाज हित में बताए गए भगवान बुद्ध के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।
शुक्रवार को समिति के सदस्यों ने बुद्धा पार्क में स्थित भगवान बुद्ध की प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर उन्हें याद किया। समिति के संगठन मंत्री अमजन घाघट ने कहा कि आज का मानव हताश, निराश व दु:खी है। बुद्ध का ज्ञान पाकर इन सबसे छुटकारा पाया जा सकता है। बुद्ध ने समाज को सदैव सत्य के मार्ग पर चलने का संदेश दिया। इसके उपरांत सदस्यों ने बुद्धा पार्क में जगह-जगह फैली गंदगी को एक जगह एकत्रित कर उसे नष्ट किया। वक्ताओं ने कहा कि शासन-प्रशासन की लापरवाही के कारण बुद्धा पार्क असामाजिक तत्वों का अड्डा बन गया है। सरकारी सिस्टम में बुद्धा पार्क के संरक्षण के लिए योजनाएं बनानी चाहिए। समिति ने बुद्धा पार्क में कूड़े दान लगाने के साथ ही बेहतर व्यवस्थाएं उपलब्ध करवाने की मांग उठाई। इस मौके पर जनाधिकार मंच के अध्यक्ष आशा राम, अंबेडकर जागृति समिति के अध्यक्ष तेजपाल सिंह, सुषमा सुनहरा, छोटे लाल, संजीव, ममता, दीपा देवी आदि मौजूद रहे।