प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का किया शुभारंभ
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वर्चुअल माध्यम से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना अन्नोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना ‘अन्नोत्सव‘ के अन्तर्गत 22 अन्त्योदय कार्ड धारकों को खाद्यान्न किट वितरित किये गये।
सोमवार को जनपद मुख्यालय में नए बस अड्डे पौड़ी में नगर पालिका अध्यक्ष पौड़ी यशपाल बेनाम की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि कोली ने दीप प्रज्जवलित कर ‘अन्नोत्सव‘ कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। इस मौके पर जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे, मुख्य विकास अधिकारी प्रशान्त कुमार आर्य सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। विधायक मुकेश कोली ने कहा कि सरकार ने लगातार लोगों के हितों में कार्य किया है। कहा कि कोविड़ काल के दौरान केंद्र व राज्य सरकार ने हर परिवार को राशन वितरण किया, जिससे लोगों को परेशानियों का सामना नही करना पड़ा। कहा कि प्रधानमंत्री ने कोविड काल में कोरोना से बचाव एवं रोकथाम के साथ-साथ कोई भी आदमी भूखा न सोये इस हेतु खाद्यान्न की मात्रा बढ़ाई। कहा कि उनके द्वारा राज्य सरकार से मांग की गई है कि यह राशन वितरण कार्यक्रम आगामी वर्ष मार्च माह या अधिक अवधि तक बढ़ाया जाय, जिससे कोरोना की स्थिति सामान्य हो जाय तथा गरीब लोगों को समय पर राशन मिलती रहे। उन्होंने कहा कि किसी को भी राशन कार्ड या खाद्यान्न में कोई दिक्कत आ रही हो तो विभाग को अवगत कराये, उसका तत्काल समाधान किया जायेगा। उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि कोई भी पात्र लाभार्थी योजना से न छूटे। जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे ने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत जनपद में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना व अन्त्योदय योजना के अन्तर्गत 1 लाख 1 हजार 873 लोगों को लगभग 833 उचित मूल्य की दुकानों से नि:शुल्क राशन वितरण किया जायेगा, जिसके तहत 3 किलो गेहूं व 2 किलो चावल कुल 5 किलो खाद्यान्न प्रति व्यक्ति प्रतिमाह वितरित किया जा रहा है। उन्होंने समस्त नागरिकों को इस योजना का अधिक से अधिक लाभ लेने को कहा। इस मौके पर उपजिलाधिकारी आकाश जोशी, जिला पूर्ति अधिकारी के.एस कोली, प्रदेश उपाध्यक्ष महिला मोर्चा सुषमा रावत सहित बीरा भण्डारी, खुशपाल सिंह, शैलेन्द्र रावत, सुरेश पंत, प्रवीण सिंह, योगम्बर पोली, पूनम, बबिता एवं लाभार्थी कौशल्या देवी, संगीता देवी, दीपा देवी, कुसुम नेगी, शेर चन्द सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।