ओलिंपिक गोल्ड जीतने के तुरंत बाद नीरज चोपड़ा को किया पीएम मोदी ने फोन

Spread the love

नई दिल्ली, एजेंसी। टोक्यो ओलिंपिक में भारत के 23 साल के एथलीट नीरज चोपड़ा ने भालोदेंक में गोल्ड मेडल हासिल कर देश की शान बढ़ाई। इस एक गोल्ड मेडल के भारत की झोली में आने के साथ ही बेहद ऐतिहासिक क्षण पाया। नीरज के पदक ने भारत के टोक्यो ओलिंपिक में मेडल की संख्या को 7 कर दी जो अब तक के ओलिंपिक इतिहास में भारत का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन है।
नीरज चोपड़ा की इस ऐतिहासिक जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनको फोन करके बधाई दी। बधाई संदेश देने के बाद इस युवा का हौंसला बढाते हुए पीएम ने काफी देर बातें की। उन्होंने बात शुरू करने के साथ ही कहा, आपको बहुत बहुत बधाई। आज ओलिंपिक समापन की दिशा में जा रहा है और आपने देश को खुश कर दिया।
नीरज कहा, मेरा तो बस एक ही सपना था कि मैं अपना सबकुछ देकर देश के लिए यह गोल्ड मेडल जीत लाउं। मुझे लगता है कि जितने भी लोग हैं बाहर गांव के सभी लोगों की दुआएं मेरे साथ रही। उन सभी लोगों की दुआ ने ही मुझे यहां तक पहुंचाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *