मुंबई- नागपुर समृद्घि एक्सप्रेसवे का पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन
नागपुर, एजेंसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 दिसंबर को मुंबई- नागपुर समृद्घि एक्सप्रेसवे (डनउइंप-टंहचनतैंउतनककीप म्चतमेूंल) का उद्घाटन करेंगे। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार को इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी, नागपुर से शिरडी तक निर्माण पूरे हो चुके हिस्से का उद्घाटन करेंगे, जबकि एक्सप्रेसवे का शेष हिस्सा अगले छह महीने में बनकर तैयार हो जाएगा। समाचार एजेंसी पीटीआइ के मुताबिक, श्हिंदू हृदयसम्राट बालासाहेब ठाकरे महाराष्ट्र समृद्घि महामार्गश् छह लेन का पहुंच-नियंत्रित राजमार्ग है। यह मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे के बाद राज्य का दूसरा एक्सप्रेसवे है।