चिन्यालीसौड़ में पीएमजीएसवाई कार्यालय का ताला खोला
उत्तरकाशी। चिन्यालीसौड़ विकासखंड के अंतर्गत कोट-बागी मोटर मार्ग के डामरीकरण और चौड़ीकरण की मांग को लेकर पीएमजीएसवाई कार्यालय में तालाबंदी के बाद आंदोलनकारियों ने सशर्त ताला खोल दिया है। हालांकि पीएमजीएसवाई दफ्तर के समक्ष ग्रामीणों का अनिश्चितकालीन धरना छह दिन से जारी है। शनिवार को कोटबागी मार्ग निर्माण कार्य संघर्ष समिति से जुड़े आंदोलनकारियों ने पीएमजीएसवाई चिन्यालीसौड़ कार्यालय में छह दिनों से लटके ताले को खोल दिया। शर्त रखी है कि जब तक सड़क निर्माण का कार्य पूरा नहीं हो जाता, कार्यालय के बाहर सुबह 10 से शाम पांच बजे तक धरना जारी रहेगा। यदि कार्य की गुणवत्ता खराब पाई गई और कार्य में देरी की गई तो फिर से तालाबंदी के लिए मजबूर होंगे। वहीं, 10 अप्रैल से सुलीठांग से प्रतिकर भुगतान की कार्यवाही शीघ्र अमल में लाने की शर्त रखी है। ठेकेदार द्वारा काम बंद करने अथवा देरी की दशा में निगरानी समिति सरकार से पत्राचार करेगी। धरना स्थल पर समिति के अध्यक्ष जोत सिंह बिष्ट, सुभाष नौटियाल, गोपाल रावत, सुमन बडोनी, मेहरबान सिंह नेगी, विरेंद्र पंवार, राकेश कुमार, खुशपाल सिंह, लाखीराम, विजय बडोनी, शशि प्रकाश आदि थे।