महंगाई के विरोध में पीएम का पुतला जलाया
पिथौरागढ़। देश में बढ़ती महंगाई पर कांग्रेसियों ने मोदी सरकार का घेराव किया है। कार्यकताओं ने कहा मोदी राज में महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ दी है। खाद्य सामाग्री से लेकर पेट्रोल-डीजल, रसोई गैस ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। अच्छे दिन का सपना दिखाकर मोदी सरकार ने जनता को गुमराह किया है। शुक्रवार को कांग्रेस जिला महामंत्री ललित भंडारी के नेतृत्व में कार्यकर्ता शहीद चौक में एकत्र हुए। इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया और पुतला जलाया। कार्यकर्ताओं ने कहा मोदी राज में गरीब तबके के लिए खाद्य तेल भी खरीदना मुश्किल हो गया है। तेल की कीमत 200 सौ पार पहुंच गई है। वहीं रसोई के लिए भी लोगों को 900 से अधिक धनराशि खर्च करनी पड़ रही है। सरकार ने सब्सिडी की बात कहकर लोगों की जैब में डाका डालने का कार्य किया है। पैट्रोल-डीजल के मूल्य में रिकार्ड वृद्धि ने महंगाई में और आग लगाने का काम किया है। भाड़ा बढ़ने से सभी सामाग्री पूर्व की अपेक्षा महंगी हो गई है। कार्यकर्ताओं ने कहा मोदी सरकार में आम आदमी के लिए गुजारा करना मुश्किल हो गया है।
ये रहे शामिल – पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख पवन कुमार टम्टा, प्रधान सुन्दर आगरी, हिमांशु आगरी, राजेंद्र कुमार, सुनील कुमार, भरत पाण्डेय, पीयूष, मियांन, महेश कुमार, पवन पिंटो, सुन्दर लाल आदि रहे।