उत्तराखंड

ग्रामीणों को मशरूम उत्पादन से स्वरोजगार के गुर सिखाए

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

रुद्रप्रयाग। गोविंद बल्लभ पंत राष्ट्रीय हिमालय पर्यावरण एवं विकास संस्थान श्रीनगर के तत्वावधान में रुद्रप्रयाग जनपद के विकासखण्ड जखोली के पंगरोली कपणियां में वैज्ञानिकों, प्रशक्षिकों, काश्तकारों और ग्रामीण महिलाओं ने मशरूम उतपादन से आजीविका संवर्धन को लेकर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर काश्तकारों को मशरूम उत्पादन से स्वरोजगार एवं आत्मनर्भिर बनने के लिए ग्रामीण काश्तकारों को जागरूक करने पर विशेष जोर दिया गया। कार्यशाला के मुख्य वक्ता डा़एलएस रावत ने संस्थान का परिचय एवं कार्यक्रम का विवरण देते हुए कहा कि ग्रामीणों को मशरूम उगाकर स्वरोजगार प्राप्त करने का एक विकल्प हो सकता है। उन्होंने काश्तकारों को मशरूम उत्पादन से स्वरोजगार के रुप में अपनाने से आजीविका संवर्धन की सम्भावना पर विस्तार से चर्चा की है। संस्थान के वैज्ञानिक डा़वाईएम बहुगुणा व डा़रवीन्द्र वशिष्ठ ने स्थानीय काश्तकारों को मशरूम उत्पादन के गुर सिखाते हुए वर्तमान परिपेक्ष्य में मशरूम उत्पादन को स्वरोजगार के रुप में अपने का आह्वान किया है। प्रगतिशील काश्तकार हयात सिंह राणा ने षकों को षि कार्य के साथ साथ मशरूम उत्पादन अपनाने पर जोर दिया है। संस्थान के सुधांशु चमोली व षि सहायक प्रकाश राणा ने काश्तकारों को मशरूम उत्पादन करने की विस्तार से जानकारी दी है। इस अवसर पर नागेन्द्र इंका बजीरा के छात्र,संतोषी देवी,फूलदेई देवी,रूक्कमणी,बसन्ती देवी शशी देवी,भूपेन्द्र राणा आदि मौजूद थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!