उत्तराखंड

हंस फाउंडेशन ने जखोल में बांटे सेब के आठ हजार पौध

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

उत्तरकाशी। क्षेत्र की आर्थिकी सुधारने व युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए हंस फाउंडेशन ने मोरी ब्लाक के न्याय पंचायत जखोल में सेब की उन्नत प्रजाति के 8000 पौघ ग्रामीणों को वितरित की। इस मौके पर हंस फाउंडेशन के कार्यकर्ता किशन सिंह रावत ने कहा कि यह सभी पौघ हिमांचल के शिमला से लाई गई है। यदि जखोल में इसका प्रयोग ट्रायल के लिए किया जा रहा है। यदि सफल हुआ तो समूचे मोरी क्षेत्र को यह पौघ मुहैया कराई जायेगी। बुधवार को हंस फाउंडेशन के फाउंडर माता मंगला एवं भोले जी महाराज के सहयोग से समाजसेवी व हंस फाउंडेशन के वरिष्ठ कार्यकर्ता एडवोकेट किशन सिंह रावत ने जखोल के ग्रामीणों को सेब के 8000 उन्नत प्रजाति के पौध वितरित किए। जिसमें किंगरोट, अर्ली रेडवन, गाला, शिनिको रेड, रेडवन गाला हपके, ग्रीनस्मिथ चौलेंजर, अर्गन स्पर-2 सहित विभिन्न प्रजाति के पौधों का वितरण किया गया। रावत ने बताया कि माता मंगला जी जखोल क्षेत्र को हिमाचल की तर्ज पर विकसित करना चाहती है। इसलिए गत वर्ष नवम्बर में हंस कल्चरल सेंटर दिल्ली के द्वारा बागवानी विशेषज्ञों का एक दल से हिमाचल से जखोल भेजा गया था। जिसके निरीक्षण के पश्चात जखोल क्षेत्र को सेब की बागवानी के लिए उपयोगी पाया गया। उन्होंने कहा कि इससे यहां के लोगों की आर्थिकी मजबूत होगी। अभी जखोल गांव को सिर्फ ट्रायल के आधार पर चुना गया है। ट्रायल सफल होने पर अगले वर्ष पूरे क्षेत्र के बागवानों को पौधों का वितरण किया जाएगा। बतया कि कार्यकम में जिला परिचारक विजयपाल सिंह रावत, पूर्व प्रधान हाकम सिंह रावत, रामलाल विश्वकर्मा, मन्नू रावत, सुरेंद्र रावत व प्रताप सिंह रावत, ड शाहिद सिद्दीकी मौजूद रहे। सभी ग्रामीणों व बागवानों ने माता मंगला जी एवं भोले जी महाराज का आभार प्रकट किया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!