जीआईसी हवालबाग में कविता पाठ प्रतियोगिता आयोजित
अल्मोड़ा(आरएनएस)। राजकीय आदर्श इंटर कलेज हवालबाग में एक रेसिटेशन कांटेस्ट का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हवालबाग के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी ड रंजन तिवारी, विशिष्ट अतिथि ज्ञान विज्ञान चिल्ड्रेन एकेडमी के प्रधानाचार्य अशोक पंत व विद्यालय के प्रधानाचार्य व कार्यक्रम संयोजक ड़क कपिल नयाल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया। मुख्य अतिथि ड़ रंजन तिवारी ने इस प्रकार के आयोजनों को विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक बताया और विद्यार्थियों से नेतृत्व के गुण को आदत में शामिल करने की बात कही। विशिष्ट अतिथि अशोक पंत ने हिंदी व अंग्रेजी दोनों भाषाओं में आयोजित रेसिटेशन कन्टेस्ट का महत्व समझाया। विद्यालय के प्रधानाचार्य ड़क कपिल नयाल ने बताया कि यह कार्यक्रम बेंगलुरु की शिक्षाविद जया पांडे के मार्गदर्शन में आयोजित किया जा रहा है तथा इसमें 12 बच्चे हिंदी और 12 बच्चे अंग्रेजी में अपनी कविता का पाठ करेंगे। हिंदी रेसिटेशन कन्टेस्ट में तनु बिष्ट प्रथम, कल्पना बिष्ट द्वितीय, भावना बिष्ट तृतीय स्थान पर रही। इंग्लिश रेसिटेशन कन्टेस्ट में रिया कनवाल प्रथम, शिवानी पांडे द्वितीय व प्राची शाह तृतीय स्थान पर रही। नवनीत कुमार पांडेय, ड मनोज जोशी, प्रियंका व गोविंद कुमार ने निर्णायक का कार्य किया। कार्यक्रम में टी़डी भट्ट, निर्मल कुमार पंत, प्रदीप सलाल, विक्रम आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता संजय पांडे ने किया।