नमामि गंगे के तहत हुई काव्य गोष्ठी
चम्पावत। नमामि गंगे स्वच्छता पखवाड़े के तहत सायंकालीन गंगा आरती में काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में कवियों ने एक से बढ़ कर एक कविता पेश की। शनिवार शाम शारदा घाट में पालिकाध्यक्ष विपिन कुमार वर्मा और डिग्री कलेज के प्राचार्य ड.नगेंद्र द्विवेदी ने सायंकालीन गंगा आरती का शुभारंभ किया। नोडल अधिकारी डा़ पंकज उप्रेती के संचालन में कवियों और कलाकारों ने कार्यक्रम पेश किए। नोएडा से आए कवि पंकज शर्मा, राम रतन यादव, ममता वेद, नीलेश कुमार, बादल बाजपुरी, ष्ण मोहन उपाध्याय, नीरज सिंह, जगदीश गहतोड़ी, देवीदत्त जोशी ने कविता पेश की। कवियों ने राम ष्ण खेलें जिसके तट के विकास है, सभ्यता संस्ति के पूर्णतम प्रकाश है़.़, सीमा पर जो लड़ रहे वीर जो हमारे, आज उनकी वजह से पहचान यह जिंदा है़.़आदि कविता पेश की। जीजीआईसी की शिक्षिका लीला तिवारी के निर्देशन में स्वाति, ललिता व अन्य साथियों ने बेड़ू पाको बार मासा़.. गीत पेश किया। कार्यक्रम में हैसियत सिंह, भगत राज, ड़ सुमन कुमारी, ड़ किरन दानू, ड़ डीबी सिंह, ड़ श्वेता सिंह, नरेश चंद, पवन रावत, भरत प्रकाश, प्रवेश प्रकाश मौजूद रहे।