बिंदु संस्था ने तीसरा चिकित्सा शिविर आयोजित किया

Spread the love

नई टिहरी। बिन्दु संस्था ने प्रतापनगर विधानसभा के तहत भदूरा पट्टी के सेमधार गांव में तीसरे निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। शिविर में सवा सौ से अधिक लोगों को स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाओं का वितरण किया गया। बिंदु संस्था के संस्थापक सदस्य सीए राजेश्वर पैन्यूली ने कहा कि शिविर में लोगों ने जमकर स्वास्थ्य परीक्षण करवाया। आम लोगों को कोरोना काल में शिविर का लाभ मिला है। आयोजित चिकित्सा शिविर को लेकर पैन्यूली ने जानकारी देते हुये यह भी बताया कि रविवार को सेमधार मुख्य बाजार में आयोजित इस शिविर का शुभारंभ सौड़ गांव की प्रधान रीना के करकमलों से करवाया गया। शिविर के सफल संचालन में सुरेश रावत, सुरेश लाल, बिहारी लाल व्यास, दिनेश प्रसाद पैन्यूली, जीत सिंह रावत, सुलोचना पैन्यूली आदि स्थानीय लोगों व जनप्रतिनिधियों से सहयोग प्रदान किया। शिविर में बीएसएफ के पूर्व सीएमओ डा एचएस शेखावत ने टीम के साथ तन्मयता से ग्रामीणों को स्वास्थ्य परीक्षण किया। जिसकी स्थानीय लोगों ने सराहना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *