Uncategorized

रामकृष्ण मिशन ने किया 200 से अधिक कोरोना योद्धाओं को सम्मानित

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

रुद्रप्रयाग । रामकृष्ण मिशन देहरादून द्वारा कोराना महामारी की इस दूसरी लहर से जनपद को निजात दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले 200 से अधिक कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया गया। अप्रब राजकीय महाविद्यालय अगस्त्यमुनि में मिशन द्वारा संचालित कोविड डेडिकेटेड केयर सेण्टर में आयोजित समारोह में मिशन द्वारा 26 नपं अगस्तयमुनि के पर्यावरण मित्रों, 17 पीआरडी जवानों तथा 150 से अधिक स्वास्थ्य कर्मियों को सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह को सम्बोधित करते हुए रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी ने कहा कि उन्होंने कोरोना के दौरान मौत को बहुत नजदीक से देखा है। डॉक्टरों की बेहतरीन सेवा से ही मौत को परास्त कर आज आपके सामने हूं। रामकृष्ण मिशन द्वारा जनपद में आई विभिन्न आपदाओं में किए गये कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि मिशन ने जनपद को आपदाओं से उबारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। साथ ही उन्होंने मिशन के सचिव स्वामी असीमात्मानन्द महाराज से जनपद में खुलने वाले सैनिक स्कूल में भी मदद करने का अनुरोध किया। जिलाधिकारी मनुज गोयल ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान अपनी जान की परवाह न कर दूसरे की सेवा करने वाले कोरोना योद्धा देशभक्ति, देशसेवा और समाज सेवा का अनुकरणीय उदाहरण है। कार्यक्रम की रूपरेखा रखते हुए रामकृष्ण मिशन देहरादून के सचिव स्वामी असीमात्मानन्द महाराज ने बताया कि मिशन का सूत्रवाक्य, मानव सेवा ही भगवान की सेवा है। इसी आधार पर मिशन विभिन्न सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करता है। देहरादून और अगस्त्यमुनि में कोविड डेडिकेटेड केयर सेण्टर की स्थापना करने के बाद उन्होंने इस कोरोना महामारी को निकट से देखा है और मानव को इससे जूझते हुए देखकर उनके दु:ख को महसूस किया है। परन्तु इससे बढ़कर उन्होंने ऐसे योद्धाओं को भी देखा है जिन्होंने अपनी जान की परवाह न करते हुए दु:खी मानवों की सेवा में रात दिन एक कर अपने को समर्पित किया। ऐसे योद्धाओं को सम्मानित करने से हम आज अपने को गौरवान्ति महसूस कर रहे हैं। नगर पंचायत अध्यक्ष अरूणा बेंजवाल ने कोरोनाकाल में मिशन द्वारा दिये सहयोग के लिए स्वामी जी का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम को महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डा. सीताराम नैथानी, सीओ अनिल मनराल, पत्रकार हरीश गुसाईं आदि ने भी सम्बोधित किया। इस मौके पर सभी कोरोना योद्धाओं को प्रमाणपत्र एवं अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन महाविद्यालय की प्राध्यापिका डा. आबिदा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में सीएमओ डा. बीके शुक्ला, थानाध्यक्ष जयपाल सिंह नेगी, डा. विशाल वर्मा, डा. कुणाल, डा. मयंक, पृथ्वीराज क्षेत्री, तेजबहादुर, राहुल, हनुमन्त पंवार सहित कई लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!