पोखड़ा ब्लॉक में घास लेने गई महिला पर भालू ने किया हमला
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। जनपद पौड़ी गढ़वाल के पोखड़ा ब्लॉक में जंगली जानवरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। आये दिन जंगली जानवर लोगों पर हमला कर रहे है। ताजा मामला पोखड़ा ब्लॉक के द्वीला तल्ला गांव का है। उक्त गांव निवासी एक महिला पर भालू ने उस समय हमला कर दिया जब वह अपनी बहू के साथ मवेशियों के लिए चारा पत्ती लेने गई थी। भालू के हमले में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। महिला का यहां राजकीय बेस अस्पताल में उपचार चल रहा है।
चिकित्सालय से मिली जानकारी के अनुसार द्वाली तल्ला निवासी 50 वर्षीय सरोजनी देवी पत्नी सोहन सिंह अपनी बहू के साथ मंगलवार सांय को मवेशियों के लिए चारा पत्ती लेने गई थी। तभी अचानक झाड़ी में घात लगाए भालू ने सरोजनी देवी पर हमला कर दिया। तभी बहू ने शोर मचाना शुरू कर दिया। जिससे भालू महिला को छोड़कर जंगल की ओर भाग गया, लेकिन भालू के हमले में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। महिला की बहू ने घटना के बारे में परिजनों व ग्रामीणों को बताया। सूचना पर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने सरोजनी देवी को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पोखड़ा में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर कोटद्वार रैफर कर दिया। आपातकालीन सेवा वाहन 108 की मदद से महिला को यहां राजकीय बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां महिला का उपचार चल रहा है। चिकित्सकों के अनुसार महिला की हालत अब स्थिर है। सरोजनी देवी ने बताया कि भालू ने अचानक उन पर हमला किया और भालू उसे 15 मिनट तक काफी दूर तक गिराते हुए लाया। तभी उनकी बहू और ग्रामीणों ने शोर मचाया और भालू जंगल की ओर भाग गया। ग्रामीणों ने वन विभाग से भालू के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि भालू सहित अन्य जंगली जानवर आये दिन लोगों पर हमला कर रहे है। वन विभाग और शासन को इस सम्बन्ध में ठोस योजना बनानी चाहिए।