पुलिस ने 1394 के विरुद्ध की कार्रवाई
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। धार्मिक स्थलों पर मर्यादा एवं पर्यटक स्थलों की स्वच्छता बनाए रखने हेतु चलाए जा रहे मिशन मर्यादा के तहत पुलिस ने 1394 व्यक्तियों के विरूद्ध पुलिस अधिनियम, गंदगी फैलाने, कोटपा, आबकारी अधिनियम, एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही की।
एसएसपी पी. रेणुका देवी के दिशा निर्देशों के क्रम में जनपद स्तर पर मिशन मर्यादा के तहत समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत धार्मिक व पर्यटक स्थलों में हुड़दंग मचाने, गंदगी करने तथा मादक पदार्थों का सेवन कर लोक शान्ति को प्रभावित करने वालों के विरूद्ध कार्रवाई की गयी। उन्होंने बताया कि पुलिस की ओर से जुलाई और अगस्त माह में अब तक 1394 के विरूद्ध कार्रवाई की गई है। उन्होंने सभी लोगों से तीर्थ स्थलों की मर्यादा बनाये रखने व सार्वजनिक स्थानों पर लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।