कोटद्वार-पौड़ी

पीडब्ल्यूडी उदासीनता, एसडीएम ने मौके पर पहुंचकर खुलवाया मार्ग

Spread the love
जयन्त प्रतिनिधि।
सतपुली। सतपुली-संगलाकोटी-पोखडा-बैजरो मोटर मार्ग लगातार हो रही बारिश के चलते भूस्खलन होने पर लगभग दोपहर 12 बजे संगलाकोटी के समीप मंजिसेरा में मलवा गिरने से अवरुद्ध हो गया। मार्ग अवरुद्ध होने पर मार्ग के दोनों और वाहनों की लम्बी कतार लग गई। यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिये लम्बा इंतजार करना पड़ा।
यात्रियों व वाहन चालकों द्वारा लोक निर्माण विभाग को सूचना दी गयी लेकिन ढाई घंटे बाद भी जेसीबी मशीन मौके पर नही पहुंची। सूचना पर उपजिलाधिकारी सतपुली संदीप कुमार स्वयं मौके पर पहुंचे और मार्ग को जेसीबी मशीन की मदद से खुलवाया। बैजरो से सतपुली आ रही यात्री सुषमा देवी का कहना है कि दोपहर 12 बजे सड़क पर ऊपर से मलवा गिरने से मार्ग अवरुद्ध हो गया लेकिन प्रशासन द्वारा ढाई घंटे बाद जेसीबी मशीन भेजी गई। मशीन के माध्यम से आधे घंटे बाद मार्ग खुल पाया। अगर जेसीबी मशीन समय पर पहुंच जाती तो हमें तीन घंटे नहीं रुकना पड़ता। उपजिलाधिकारी संदीप कुमार का कहना है कि मार्ग को तीन बजे आवाजाही के लिये खोल दिया गया है। मौके पर उप जिलाधिकारी संदीप कुमार, राजस्व उप निरीक्षक डबल सिंह सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे। (फोटो संलग्न है)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!