आदतन अपराधियों के खिलाफ पुलिस ने की कार्रवाई
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : मादक पदार्थों व शराब तस्करी में संलिप्त चार आदतन अपराधियों के विरुद्ध कोतवाली पुलिस ने गुंडा एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
मुख्यमंत्री के वर्ष-2025 तक उत्तराखण्ड को नशामुक्त बनाये जाने हेतु दिए गए आदेशों के क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्वेता चौबे द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत आमजन मानस को नशे के दुष्प्रभाव के सम्बन्ध में जागरूक करते हुये जनपद में आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम तथा अवैध गतिविधियों में संलिप्त आदतन अपराधियों के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। मादक पदार्थों व शराब तस्करी में संलिप्त चार आदतन अपराधियों के विरुद्ध कोतवाली पुलिस ने गुंडा एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है।