होली और रमजान पर्व को लेकर की बैठक
चमोली : होली और रमजान पर्व के दौरान जुम्मे की नमाज को सकुशल और सौहार्दपूर्वक तरीके से मनाए जाने के लिए पुलिस उपाधीक्षक अमति सैनी ने कोतवाली कर्णप्रयाग में गौचर, लंगासू और कर्णप्रयाग क्षेत्र के हिंदू और मुस्लिम समुदायों के लोगों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि हमारी प्राथमिकता यह सुनिश्चित करना है कि होली व रमजान के पावन पर्व के दौरान होने वाली जुम्मे की नवाज दोनों त्यौहार शांति और सद्भाव के साथ मनाए जाएं। कहा, आपसी भाईचारा बनाए रखें और सोशल मीडिया की किसी भी अफवाह या भड़काऊ बयान पर ध्यान न दें। पुलिस प्रशासन शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। इस मौके पर व्यापार संघ अध्यक्ष बीरेंद्र मिंगवाल, डॉ. मदन मोहन नवानी, गौतम मिंगवाल, रामकृष्ण भट्ट आदि थे। (एजेंसी)