पुलिस व अद्र्धसैनिक बल के जवानों ने निकाला फ्लैग मार्च
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : लोकसभा चुनाव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस व अद्र्धसैनिक बल के जवानों ने नौगांवखाल क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला। इस दौरान पुलिस ने मतदाताओं को बिना किसी भय के मतदान करने का संदेश भी दिया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह के निर्देश पर पुलिस व पैरामिलट्री टीम ने नौगांवखाल क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला। फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस ने आमजन को शांति का संदेश दिया। कहा कि लोकसभा चुनाव में प्रत्येक व्यक्ति को अपने मत का प्रयोग करना चाहिए। मतदान के दौरान शांति व्यवस्थाएं बनी रहें इसके लिए पुलिस गंभीरता से कार्य कर रही है। क्षेत्र के संदिग्ध इलाकों में पुलिस का विशेष ध्यान रहेगा। नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। कहा कि व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के लिए आमजन को भी पुलिस का सहयोग करना चाहिए। माहौल खराब करने वाले व्यक्तियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें।