पुलिस बनी देवदूत, बचाई युवक की जान
दुगड्डा-गुमखाल के मध्य भदालीखाल के समीप हुआ हादसा
रात के समय खाई में गिर गया था बाइक चालक युवक
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: रात के समय बाइक सड़क पर पलटने से खाई में गिरे एक युवक के लिए पुलिस क्षेत्राधिकारी (यातायात) विभव सैनी देवदूत बनकर आए। दरअसल, पौड़ी से कोटद्वार आने के दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी को सड़क किनारे इंजर चालू अवस्था में एक बाइक दिखाई दी। बाइक के समीप चप्पल भी पड़ी हुई थी। अहोनी का अंदेशा होने पर सीओर ने तुरंत मौके पर पुलिस टीम बुलाई। जिसके बाद पता चला कि खाई में एक युवक गिरा हुआ है। वहीं, घटनास्थल के समीप पुलिस को गुलदार भी घूमता हुआ दिखाई दिया।
घटना रात करीब साढ़े दस बजे की है। दुगड्डा के अंतर्गत ग्राम भेल्डा निवासी नवीन (32) पुत्र युद्धवीर बीती रात कोटद्वार से अपने घर की ओर जा रहा था। इसी दौरान दुगड्डा-गुमखाल के मध्य भदालीखाल के समीप उसकी बाइक सड़क में फिसल गई और वह खाई में जा गिरा। इसी दौरान पौड़ी से कोटद्वार की ओर आ रहे पुलिस क्षेत्राधिकारी (यातायात) विभव सैनी की नजर सड़क किनारे पड़ी बाइक पर पड़ी। बाइक का इंजन चालू अवस्था में था। अनहोनी की आशंका के चलते सीओ ने तत्काल दुगड्डा पुलिस चौकी, एसडीआरएफ व वन विभाग को घटना की सूचना देते हुए मौके पर बुला दिया। दुगड्डा पुलिस चौकी के कर्मियों ने रस्सी के सहारे खड्ड में उतर खोज शुरू की। लेकिन, तभी मौके पर गुलदार आ गया और टीम वापस सड़क में लौट आई। करीब बीस मिनट बाद एसडीआरएफ व वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। जिसके बाद वन विभाग की टीम ने हवाई फायरिंग कर गुलदार को मौके से भगाया। टीम एसडीआरएफ के साथ खाई में भी उतरी और सड़क से करीब नौ सौ मीटर नीचे खाई में गिरे नवीन को उठाकर सड़क में ले आई। पुलिस ने घायल को 108 की मदद से राजकीय बेस चिकित्सालय कोटद्वार पहुंचाया।