सीमेंट की दुकान में चोरी करने के दोनों आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा
रुद्रपुर। सुल्तानपुर पट्टी चौकी पुलिस ने सीमेंट की दुकान में हुई चोरी के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन दोनों के पास से चोरी की गई नगदी भी बरामद कर ली है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायालय भेज दिया है। सुल्तानपुर पट्टी के मुख्य मार्ग स्थित सीमेंट की दुकान की दीवार काटकर हजारों रुपए की नकदी पर हाथ साफ कर लिया था। जिसके बाद पुलिस ने दुकान स्वामी नईम अहमद की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी। वहीं पुलिस ने मंगलवार की देर रात मुखबिर की सूचना पर कब्रिस्तान के समीप दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने अपना नाम अफजाल और साजिद बताया है। पुलिस को आरोपियों के पास से दुकान से चोरी की गई 11280 रुपए की नगदी बरामद हुई है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायालय भेज दिया है। सुल्तानपुर पट्टी चौकी इंचार्ज प्रदीप कोहली ने बताया कि दोनों युवक नशे के आदी हैं और नशे की पूर्ति के लिए चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं। उन्होंने कहा कि दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायालय भेज दिया गया है।