पुलिस ने दबोचा साईकिल चोर गैंग
महंगी स्पोर्टस साईकिल चोरी करते थे गैग के सदस्य
हरिद्वार। थाना कनखल अंतर्गत जगजीतपुर चौकी पुलिस टीम ने साईकिल चोर गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए गैंग के सदस्य महंगी स्पोर्टस साईकिलें चोरी करते थे। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने अलग-अलग जगह से चुरायी गयी 6 साईकिल बरामद की हैं। बरामद साईकिलों की कीमत लगभग सवा लाख रूपए है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की घटनाओं में प्रयुक्त बाईक भी बरामद की है। गैंग के सदस्य हरिद्वार के अलावााषिकेश में भी साईकिल चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे थे। तीन दिन पहले जगजीतपुर निवासी नितिन वालिया ने राजा गार्डन स्थित उनके डेली नीडस स्टोर के सामने से उनकी स्पोर्टस रेंजर साईकिल चोरी होने के संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज करायी थी। मुकद्मा दर्ज करने के बाद चोरों की तलाश में जुटी पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज व मुखबिर की सूचना के आधार पर तीन लोगों को प्राथमिक विद्यालय जियापोता तिराहे के पास चोरी की गयी स्पोर्टस रेंजर साईकिल समेत दबोच लिया। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम शहजाद उर्फ भूरा, साजिद उर्फ सोनू निवासी इस्लामनगर मालियाना थाना टीपी नगर मेरठ यूपी व राहुल निवासी मुल्ताननगर बागपत रोड़ थाना टीपी नगर मेरठ यूपी बताए। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने उनके कब्जे से अलग-अलग जगहों से चोरी की गयी कुल छह स्पोर्टस साईकिल बरामद की। बरामद साईकिलों को हरिद्वार वाषिकेश से चोरी किया गया था। गैंग के सदस्य चोरी की गयी महंगी साईकिलों को मेरठ ले जाकर सस्ते दामों में बेच देते थे। पुलिस टीम में कनखल थाना प्रभारी मुकेश सिंह चौहान, एसएसआई देवेंद्र सिंह रावत, जगजीतपुर चौकी प्रभारी एसआई खेमेंद्र गंगवार, एसआई उपेंद्र, कांस्टेबल सतेंद्र रावत, वीरेंद्र रावत, बलवंत सिंह व कुलदीप सिंह शामिल रहे।