पुलिस ने पांच पेटी देशी शराब के साथ एक को दबोचा

Spread the love

चम्पावत। थाना पुलिस लोहाघाट ने कोलीढेक पुल के पास एक आरोपी को 240 पव्वे अवैध देशी शराब के साथ दबोचा। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज करते हुए वाहन को सीज कर दिया है। एसओ जसवीर सिंह चौहान ने बताया कि पुलिस के रुटिंग चौकिंग के दौरान कोलीढेक पुल के पास विनोद सिंह ढेक निवासी चौड़ाढेक लोहाघाट के पास से पांच पेटियों में 240 अवैध देशी शराब के बरामद किए। एसओ ने बताया कि शराब को आरोपी अल्टो वाहन यूके 03टीए1329 में रखा था। जिसमें आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम में मुकदमा और वाहन को सीज कर दिया गया है। पुलिस टीम में एसआई मनोज कुमार, प्रकाश सिंह, गुलाम जिलानी रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *