जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : कोटद्वार क्षेत्र में मेडिकल कैंप के नाम पर एक महिला से ठगी गई दो लाख 34.999 की रकम पुलिस ने वापस दिलवा दी है। इस दौरान पुलिस ने अन्य लोगों को भी साइबर अपराध के प्रति जागरूक किया।
कोटद्वार निवासी मालती की ओर से इस संबंध में पुलिस को तहरीर दी गई थी। जिसमें उन्होंने बताया था कि कुछ दिन पूर्व एक अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें फोन पर कोटद्वार में मेडिकल कैंप लगवाने की बात कही थी। व्यक्ति ने इस एवज में उनसे दो लाख 34.999 की रकम ली। इसके बाद उसने अपना मोबाइल बंद कर दिया। पुलिस ने बताया कि ठगी की रकम वापस दिलवाने के लिए साइबर पुलिस की विशेष टीम गठित की गई थी। बैंक से संपर्क कर ठगी की रकम वापस दिलवाई गई। कहा कि पुलिस साइबर अपराध के प्रति लगातार आमजन को जागरूक कर रही है। किसी भी अंजान व्यक्ति को अपने बैंक से संबंधित सूचना न दें।