पुलिस आरक्षी भर्ती प्रक्रिया पारदर्शी रूप से संपन्न कराई जाएगीर: श्वेता
गोपेश्घ्वर। 15 जून से पुलिस मैदान गोपेश्वर में होने वाली पुलिस भर्ती प्रक्रिया की तैयारियों का सोमवार को पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे ने निरीक्षण भर्ती प्रक्रिया में नियुक्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। एसपी श्वेता चौबे ने कहा पुलिस आरक्षी भर्ती प्रक्रिया को निष्पक्ष, पारदर्शी रूप से संपन्न कराया जाएगा। 15 जून से पुलिस भर्ती के लिए शारीरिक मानकध्दक्षता परीक्षा आयोजित की जाएगी। पुरुष अभ्यर्थियों की शारीरिक मानकध्दक्षता परीक्षा पुलिस मैदान गोपेश्वर एवं महिला अभ्यर्थियों की खेल मैदान गोपेश्वर में परीक्षा आयोजित की जाएगी।
जनपद में कुल 7092 पुरुष और 4337 महिला अभ्यर्थियों की शारीरिक मानक दक्षता परीक्षा आयोजित होनी है। जिसमें प्रत्येक दिन 500 पुरुष और 400 महिला अभ्यर्थियों की परीक्षा आयोजित की जाएगी। पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे ने समाचार एजेंसी आरएनएस को बताया सभी अभ्यर्थी यूकेएसएससी की वेबसाइट से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर अपने मूल कागजात और 2 पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो सहित भर्ती मैदान में आना सुनिश्चित करेंगे। आरक्षी भर्ती हेतु शारीरिक दक्षता परीक्षा का समय प्रातरू 7 बजे निर्धारित किया गया है। एसपी ने भर्ती ड्यूटी में तैनात पुलिस अधिकारियों, कर्मियों को निर्देश देते हुते कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी अधिकारीध्कर्मचारी अपने दायित्वों का निष्पक्षता एवं पूर्ण अनुशासन से निर्वहन करेंगे। यदि कोई पुलिसकर्मी अनुशासनहीनता एवं अनुचित गतिविधियों में लिप्त पाया जाता है तो उसके विरुद्घ कठोर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने के लिये शारीरिक मानकध्दक्षता परीक्षा की सभी स्पर्धाओं की वीडियोग्राफी व फोटोग्राफी की जाएगी। इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक चमोली धन सिंह रावत, प्रतिसार निरीक्षक रविकान्त सेमवाल, प्रतिसार निरीक्षक संचार जितेन्द्र भंडारी, यातायात उपनिरीक्षक द्गिम्बर सिंह उनियाल उपस्थित रहे।