सड़क पर उतरी पुलिस की क्रेन, बेतरतीब खड़े वाहन हुए सीज
यातायात व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के लिए पुलिस की कसी कमर
शहरवासियों से की व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने में सहयोग की अपील
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: यातायात में बाधा बन रहे सड़क किनारे खड़े बेतरतीब दोपहिया वाहनों के खिलाफ पुलिस ने सख्ती दिखाना शुरू कर दिया है। गुरुवार को यातायात पुलिस क्रेन लेकर सड़क पर उतरी और बेतरीब खड़े वाहनों को कोतवाली में लाकर सीज किया। इस दौरान पुलिस ने आमजन से यातायाता व्यवस्था को बेहतर बनाने में सहयोग की अपील की। कहा कि आमजन के सहयोग से ही शहर की यातायात व्यवस्थाओं को बेहतर बनाया जा सकता है।
शहर में पार्किंग व्यवस्था नहीं होने के कारण कई लोग अपने दोपहिया वाहनों को सड़क किनारे खड़ा कर देते हैं। मुख्य मार्गों के साथ ही बैंक, अस्पताल व अन्य बड़े प्रतिष्ठानों के बहर पूरे दिन बेतरतीब तरीके से दोपहिया वाहन खड़े रहते हैं। ऐसे में हर समय जाम की स्थिति बनी रहती है। सबसे अधिक परेशानी पैदल चलने वाले लोगों को होती है। सड़क किनारे खड़े वाहनों के कारण दुर्घटनाओं का अंदेशा बना रहता है। सबसे बुरी स्थिति देवी रोड, नजीबाबाद रोड, बदरीनाथ मार्ग, स्टेशन रोड में बनी रहती है। पुलिस क्षेत्राधिकारी गणेश कोहली ने बताया कि यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए पुलिस की विशेष टीमें गठित की गई हैं। अभियान के दौरान आधे दर्जन वाहनों को सीज किया गया है। साथ ही लोगों से अपने वाहनों को सड़क किनारे बनी सफेद पट्टी के अंदर पार्क करने की भी अपील की गई। कहा कि शहर में जाम की स्थिति न बने इसके लिए विशेष ध्यान दिया जा रहा है।