मुख्यमंत्री को काले झंड़े दिखाने जा रहे कांग्रेसियों को पुलिस ने हिरासत में लिया
दो दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम में पौड़ी पहुंचे थे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी: अपने दो दिवसीय भ्रमण के तहत पौड़ी पहुंचे सीएम पुष्कर सिंह धामी को काले झंडे दिखाने जा रहे कांग्रेसियों को पुलिस ने थाने के पास ही रोक कर हिरासत में ले लिया। हालांकि पुलिस ने थोड़ी देर बाद कांग्रेसियों को छोड़ दिया गया। इस दौरान कांग्रेसियों और पुलिस के बीच तीखी नोकझोंक भी देखने को मिली।
रविवार को पौड़ी पहुंचे सीएम पुष्कर सिंह धामी को काले झंडे दिखाने जा रहे कांग्रेसियों को पुलिस ने थाने के पास ही रोक लिया। इस दौरान कांग्रेसियों और पुलिस के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई। इस दौरान युवा कांग्रेसियों ने कहा कि सीएम पुष्कर सिंह धामी की सरकार ने युवाओं पर लाठीचार्ज कर बहुत बड़ा अन्याय किया है। भर्ती घोटालों की सीबीआई जांच की मांग कर रहे युवाओ की मांग सुनने की बजाय प्रदेश सरकार ने युवाओं पर लाठीचार्ज कर दिया। इस दौरान युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मोहित सिंह, एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष गौरव सागर ने कहा कि युवा सीएम के दौरे पर बेरोजगारों पर लाठीचार्ज किया गया है जोकि कभी नहीं भुलाया जा सकेगा। प्रदर्शन करने वालों में कांग्रेस के जिलाध्यक्ष विनोद नेगी, नगराध्यक्ष भरत सिंह, उपेंद्र, आस्कर रावत, अंकित सुंद्रियाल, आशीष नेगी, मोहित सिंह, युद्धवीर सिंह आदि शामिल थे।