सुरक्षा गार्डों को बंधक बनाकर ट्रांसफार्मरों से तेल व कपर की प्लेटें चोरी का पुलिस ने किया खुलासा
काशीपुर। बंद पड़ी फैक्ट्री के गार्डों को बंधक बनाकर ट्रांसफार्मरों से तेल व कपर की प्लेटें चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट कार व ट्रांसफार्मर की क्वाइल सहित अन्य सामान बरामद किया है।
बीती 31 जनवरी को सूर्या रोशनी कंपनी के एचआर प्रबंधक संजीव कुमार पुत्र स्वर्गीय युगल किशोर वर्मा ने आईटीआई थाने में तहरीर सौंपी। बताया कि बीती 30 जनवरी की देर रात लगभग आधा दर्जन बदमाश महुआखेड़ा गंज स्थित बंद पड़ी कंपनी में घुस आए। इस दौरान उन्होंने वहां तैनात गार्ड महावीर सिंह व धनवीर सिंह को बंधक बनाकर एक कमरे में बंद कर दिया। जिसके बाद बदमाशों ने कंपनी के अंदर लगे दो ट्रांसफार्मरों को नीचे उतार कर उसमें से तेल व कपर की प्लेटें निकाल ली और मौका पाकर फरार हो गएघ्। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट का मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस ने महमूद पुत्र मकबूल निवासी लालपुर बक्सौरा थाना कुंडा, मजीद पुत्र शब्बीर निवासी मेवला थारू थाना टांडा जिला रामपुर , जाकिर उर्फ मुन्ना पुत्र शौकत निवासी लालपुर बक्सौरा थाना कुंडा को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट कार व ट्रांसफार्मर की क्वाइल सहित अन्य सामान बरामद कर लिया है। आईटीआई थानाध्यक्ष विद्या दत्त जोशी ने बताया कि इस घटना में शामिल एक और आरोपी शराफत उर्फ बाबू पुत्र कलुआ निवासी मेवला कला थाना टांडा जिला रामपुर अभी फरार है। विद्या दत्त जोशी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का अपराधी रिकर्ड है। उनके खिलाफ कई मामले अलग-अलग थानों में दर्ज हैं। पुलिस टीम में एसआई हरविंदर कुमार, एचसीपी संतोष प्रसाद, कांस्टेबल संजीव कुमार, अमित राणा, बबलू गोस्वामी, महेंद्र, रमेश सती शामिल रहे।