हादसे की जांच में जुटी पुलिस, मृतक का शव परिजनों को सौंपा
हल्द्वानी। धारी ब्लक के पलड़ा में सोमवार की शाम हुए हादसे के मृतक का शव पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। चार घायल का इलाज हल्द्वानी में चल रहा है। जबकि तीन लोग प्राथमिक उपचार के बाद घर चले गए। वहीं हादसे की जांच शुरू कर दी गई है। अल्मोड़ा के शहर फाटक निवासी मृतक दीवान राम के छोटे भाई ललित ने बताया कि उनका भाई अपने ससुराल में जा रहा था। पिकअप वाहन के खाई में गिरने से उसकी मौत हो गई। वह मजदूरी का काम करता था। उनके भाई के दो बेटे हैं। धारी चौकी प्रभारी अरुण राणा ने बताया देर रात तक राहत बचाव का कार्य किया गया। पिकअप में आठ लोग सवार थे। मंगलवार को मृतक के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। फिलहाल हादसे के क्या कारण रहा इसकी जांच की जाएगी।