चितई मंदिर में नगदी से भरा बैग ले उड़ा बन्दर, पुलिस ने ढूँढकर लौटाया

Spread the love

अल्मोड़ा। जनपद में बंदरों के आतंक से लोग खासे परेशान हैं। बन्दर बेख़ौफ़ होकर लोगों के हाथों से सामान छीन ले जा रहे हैं। ताजा मामला चितई मंदिर का है जहाँ मंदिर में स्थानीय व्यक्ति नितिन पंत बैग कंधे में टांगकर मंदिर परिसर में कुछ कार्य कर रहे थे, तो इस दौरान बन्दर झपटा और बैग निकालकर ले गया। बैग में 20 हजार की नकदी रखी हुई थी। बंदर द्वारा बैग छीनकर ले जाने से बैग स्वामी काफी परेशान हो गये। नितिन पंत ने अपने साथ हुई इस घटना को चितई मंदिर ट्रैफिक व्यवस्था में लगे अल्मोड़ा पुलिस के हेड कांस्टेबल आसिफ हुसैन को बताया, जिस पर पुलिस जवान द्वारा कुछ युवकों को साथ लेकर आस-पास के जंगलों में बैग की खोजबीन शुरू की गई। करीब 01 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद नगदी भरा बैग बरामद हो गया। बैग में रखी 20 हजार की नकदी सुरक्षित थी, जिसे बैग स्वामी को सुपुर्द किया गया। अल्मोड़ा पुलिस के जवान से त्वरित मदद पाकर बैग स्वामी काफी प्रसन्न हुए और आभार प्रकट किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *