पुलिस ने खोए हुए मोबाइल वापस दिलवाए
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वर: कोटद्वार व आसपास के क्षेत्र से खोए 64 मोबाइलों को पुलिस ने वापस उनके स्वामी तक पहुंचा दिया है।
रविवार को कोतवाली परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे ने लोगों को उनके खोए हुए मोबाइल वापस दिए। एसएसपी ने कहा कि क्षेत्र से गायब हुए मोबाइलों की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई थी। खोए मोबाइलों की खोजन के लिए उन्होंने पुलिस व साइबर टीम को सख्त निर्देश दिए थे। ऐसे में टीम ने करीब 14 लाख रुपये के मोबाइल खोजकर उन्हे वापस दिलवाया है। कार्यक्रम के दौरान एसएसपी ने लोगों से साइबर अपराध के प्रति भी जागरूक रहने की अपील की। कहा कि किसी भी अंजान व्यक्ति को अपने बैंक खाते से संबंधित जानकारी न दें। इस दौरान एसएसपी ने कोतवाली में स्मार्ट बैरक का भी शुभारंभ किया। स्मार्ट बैरक आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित रहेगी। जिसमें कपड़े रखने के लिए आलमारी, स्टैरेज बैड व व्यक्तिगत सेल्फ की सुविधा भी उपलब्ध है।