पुलिस ने मकान मालिकों के 3 लाख 90 हजार के किये चालान
पुलिस ने मकान मालिकों के 3 लाख 90 हजार के किये चालान
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : बाहरी राज्यों से जिले में आने वाले लोगों का सत्यापन अभियान पुलिस द्वारा जारी है। रविवार को चलाए गए इस अभियान के तहत पुलिस ने सत्यापन न करने वाले मकान मालिकों के विरुद्ध उत्तराखण्ड पुलिस अधिनियम की धारा- 83 के तहत 3 लाख 90 हजार के चालान माननीय न्यायालय को प्रेषित किये।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्वेता चौबे ने सभी थाना प्रभारियों को हर रविवार को अपने थाना क्षेत्र में सत्यापन अभियान चलाने के निर्देश दिए है। सत्यापन अभियान के दौरान जिले में बाहरी राज्यों से आए लोगों का गहनता से सत्यापन किया जा रहा है। इस दौरान पुलिस द्वारा छात्रों, श्रमिकों, किरायेदारों, घरेलू नौकरों, फड़-फेरी, मजदूरों, बाहरी व्यक्तियों, संदिग्ध रूप से घूम रहे व्यक्तियों का सत्यापन किया जा रहा है। रविवार को जिले भर में चलाए गए अभियान के तहत पुलिस ने 143 किरायेदार, 116 मजदूर, 103 रेड़ी, ठेली वालों का सत्यापन किया। सत्यापन न करने वाले मकान मालिकों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उनसे 3 लाख 90 हजार बतौर जुर्माना वसूला। एसएसपी ने सभी मकान मालिको से अपने किराएदारो का सत्यापन करवाने की अपील की है। कहा कि सत्यापन नहीं करवाने वालो के खिलाफ नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी।