पुलिस की दस्तक से ज्वेलर्स फरार
रुद्रपुर। हरियाणा में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाली महिला के साथ हरियाणा की सोनीपत पुलिस रुद्रपुर पहुंची। यहां उन्होंने सुनार की दुकान पर दबिश दी, लेकिन पुलिस की भनक लगते ही आरोपी सुनार दुकान पर ताला जड़कर मौके से फरार हो गया। सुनार पर महिला से चोरी के गहने खरीदने का आरोप है। जानकारी के अनुसार रविवार को सोनीपत कोतवाली के दरोगा सहित पुलिस टीम बाजार चौकी पहुंची। उन्होंने सुनार को फोन कर चौकी में आने की बात कही। ज्वेलर्स के चौकी नहीं पहुंचने पर हरियाणा और चौकी पुलिस ने मुख्य बाजार स्थित अंबिका ज्वेलर्स नाम की दुकान पर दबिश दी। लेकिन तब तक आरोपी सुनार दुकान में ताला लगाकर फरार हो गया था। बताया जा रहा है हरियाणा पुलिस एक महिला को भी साथ लेकर आई थी। जो चोरी की घटनाओं में शामिल है। इधर, बाजार चौकी इंचार्ज अनिल जोशी ने कहा हरियाणा पुलिस ने बाजार चौकी में सूचना दी थी गिरफ्तार महिला साथियों के साथ मिलकर राहगीरों और ज्वेलर्स की दुकानों में चोरी की करती थी और माल को दूसरे शहरों में बेचती थी। कहा आरोपी महिला ने शहर के एक ज्वेलर्स व्यापारी का नाम लिया था। ज्वेलर्स के फरार होने के बाद सोनीपत पुलिस वापस लौट गयी।