भुनका और पोखरी के ग्रामीणों को पुलिस ने किया जागरूक
रुद्रप्रयाग। राजस्व क्षेत्र से नियमित रेगुलर पुलिस मे शामिल हुए ग्राम सभा भुनका व पोखरी को पुलिस की मदद के लिए जागरूक किया गया। ग्रामीणों को चौकी घोलतीर द्वारा पुलिस की कार्य प्रणाली, साइबर अपराध, नशे के दुष्प्रभाव, गौरा शक्ति मड्यूल व आपातकालीन नम्बरों आदि के बारे में व्यापक जानकारी देते हुए जागरूक किया गया। चारधाम यात्रा के साथ-साथ आम जनमानस के बीच पहुंचकर जागरूकता बढ़ाए जाने के लिए पुलिस अधीक्षक विशाखा अशोक भदाणे द्वारा दिए गए निर्देशों को लेकर चौकी घोलतीर पुलिस द्वारा लगातार लोगों को जागरूक किया जा रहा है। शुरूआत में ही राजस्व पुलिस से नियमित पुलिस क्षेत्र में सम्मिलित हुए ग्राम सभा भुनका व ग्राम सभा पोखरी के जनमानस के बीच पहुंचकर पुलिस द्वारा चौकी घोलतीर से उप निरीक्षक सुरेश कुमार सिंह व आरक्षी संजीव कुमार द्वारा ग्रामीणों को पुलिस की कार्य प्रणाली, साइबर अपराध, नशे के दुष्प्रभाव, उत्तराखण्ड पुलिस एप के गौरा शक्ति मड्यूल तथा आपातकालीन हैल्प नम्बर 112 के बारे में जानकारी दी गई। लोगों को बताया गया कि वर्तमान समय में साइबर ठग अलग-अलग तरीकों से हर प्रकार के नागरिकों को ठग रहे हैं। इनका ऐसा प्रभाव हैं कि अपने को बहुत पढ़ा-लिखा व जानकार समझने वाला व्यक्ति भी किसी न किसी प्रकार से इनके झांसे में आ रहा है। कई बार लोग अपनी खुद की सामाजिक प्रतिष्ठा व लोक लाज के चलते अपनी शिकायत नहीं कर पाते हैं। उनके द्वारा बताया गया कि साइबर ठगी हो जाने पर शीघ्र 1930 पर कल करें। नजदीकी पुलिस स्टेशन पर जाकर इसी सूचना जरूर दें। साइबर ठगी की शिकायत पर जितनी जल्दी हो सके उतनी जल्दी शिकायत करें। एक बार गलती होने पर दुबारा ये गलती बिल्कुल भी न करें कि आप शिकायत ही न करें। साइबर ठगी के कई प्रकार जैसे कि स्कैनर के जरिए ठगी, फेसबुक, व्हट्सएप क्लोनिंग, अनजान लिंक, अनलाइन शपिंग व अन्य लुभावने अफरों के जरिये ठगी की जा सकती है। जागरूकता ही इसका एकमात्र उपाय है। इसके अलावा अपने बच्चों की गतिविधियों पर ध्यान देने की जरूरत है।