पुलिस ने किया चोरी का खुलासा
चम्पावत। टनकपुर में हुई चोरी का पुलिस ने 24 घंटे में खुलासा कर दिया है। एसओ जसवीर सिंह चौहान ने बताया कि गुरुवार देर रात टनकपुर के वर्मा लाइन से नरेंद्र सिंह पुत्र हरेंद्र सिंह के ट्रक यूके 03 सीए 1532 से चोरों ने हाइड्रोलिक जैक ओर बैट्री चोरी हो गई थी। तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने आजम खान पुत्र इशरार हुसैन निवासी शास्त्री चौक टनकपुर और मनप्रीत सिंह पुत्र हरी सिंह निवासी नकटपुरा सितारगंज से चोरी का माल बरामद किया। उन्होंने बताय कि नशे की लत को पूरा करने के लिए चोरी को अंजाम दिया था। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। टीम में एसआई मनोज कुमार, कांस्टेबल सचिन कुमार, विक्रम सिंह और अजय कुमार रहे।