पुलिस ने चालको, यात्रियों व पर्यटकों को बांटे मास्क
जयन्त प्रतिनिधि।
लैंसडौन। कोतवाली पुलिस ने टैक्सी चालकों को कोविड-19 के पालन का पाठ पढ़ाया। इस दौरान पुलिस ने चालकों समेत यात्रियों व पर्यटकों को मास्क वितरित भी किये।
सोमवार को कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक संपूर्णानंद गैरोला के नेतृत्व में पुलिस ने टैक्सी स्टैंड में चालकों को कोविड-19 के नियमों का पाठ पढ़ाने के लिए अभियान चलाया। इस दौरान कोतवाल गैरोला ने कहा कि सरकार की ओर से बाहरी लोगों की आवाजाही में छूट देने के बाद लैंसडौन में टैक्सी वाहनों की आवाजाही में खासा इजाफा हुआ है, इसलिए टैक्सी चालकों को सवारियों को उतारने के बाद गाड़ियों को सैनिटाइज करना जरूरी है। उन्होंने कहा कि बाहरी क्षेत्रों से आने वाले पर्यटक कई बार मास्क न पहनकर भी घूमते देखे जा रहे है। ऐसे पर्यटकों के खिलाफ पुलिस तो अभियान चला ही रही है, लेकिन टैक्सी चालक भी पर्यटकों को बिना मास्क के यात्रा न करवाएं। उन्होंने दोषी पाए जाने पर चालान करने की चेतावनी दी। उपनिरीक्षक सूरत शर्मा ने कहा कि कई बार लोग मास्क को सिर्फ दिखावे के लिए पहनते है, जबकि मास्क को नाक के ऊपर तक पहनना जरूरी है। अभियान के दौरान पुलिस ने गांधी चौक के निकटवर्ती क्षेत्रों में घूमने वाले पर्यटकों, यात्रियों व टैक्सी चालकों को मास्क वितरित कर इसे बाहर निकलने पर सदैव पहनने के लिए प्रेरित किया।