जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। कोटद्वार पुलिस ने 19 मार्च को गोखले मार्ग पर हुई शादाब के हत्या के एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि तीन फरार चल रहे है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही उन्हें भी पकड़ लिया जायेगा।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूड़ी ने बताया कि 19 मार्च 2020 को गोखले मार्ग पर शादाब पुत्र महफूज अली और शादाब के भाई इदरीश तथा इदरीश के तीन पुत्र शाहरूख, अजीम, कफील निवासी सिताबपुर के मध्य पैतृक सम्पत्ति को लेकर आपसी विवाद हुआ था। इदरीश और उसके पुत्रों द्वारा शादाब पर हथौड़े से जानलेवा हमला किया गया। शादाब को गंभीर अवस्था में राजकीय बेस अस्पताल कोटद्वार में भर्ती कराया गया। जहां शादाब की गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रैफर कर दिया। हायर सेंटर ले जाते समय शादाब की रास्ते में मौत हो गई। मृतक शादाब की पत्नी श्रीमती अजमी निवासी गंगादत्त जोशी मार्ग की तहरीर के आधार पर इदरीश पुत्र महफूज अली, शाहरूख पुत्र इदरीश, अजीम पुत्र इदरीश, कफील पुत्र इदरीश निवासी सिताबपुर कोटद्वार के खिलाफ आईपीसी की धारा 302/34 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया। घटना के बाद से उक्त सभी अभियुक्त फरार चल रहे थे। कोतवाल ने बताया कि मुखबीर की सूचना पर पुलिस ने अभियुक्त कफील पुत्र इदरीश निवासी सिताबपुर को बीईएल पुल से रविवार सुबह करीब साढ़े 11 बजे गिरफ्तार किया। अभियुक्त को न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय के निर्देश पर अभियुक्त को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। पुलिस टीम में एसएचओ मनोज रतूड़ी, एसएसआई प्रदीप नेगी, कांस्टेबल गजेन्द्र कुमार, सोनू कुमार, सज्जन सिंह आदि शामिल थे।