पुलिस ने मास्क न पहनने वालो को नि:शुल्क मास्क वितरित किये
जयन्त प्रतिनिधि।
सतपुली। जनपद पौड़ी गढ़वाल पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर मास्क न पहनने वालों को नि:शुल्क मास्क वितरित कर वैश्विक महामारी कोविड-19 को लेकर जागरूक किया गया।
[pdf-embedder url=”https://dainikjayantnews.com/wp-content/uploads/2021/01/07.pdf”]
थानाध्यक्ष सतपुली संतोष पैंथवाल के नेतृत्व में सतपुली कस्बा अन्तर्गत बुजुर्गों व बच्चों को नि:शुल्क मास्क वितरित करने के साथ ही उन्हें कोविड-19 संक्रमण से बचाव हेतु जागरूक किया। जनपद पुलिस द्वारा आम जनमानस की सुरक्षा के दृष्टिगत कोविड-19 संक्रमण से बचाव सम्बन्धी अभियान लगातार जारी है। सोशल मीडिया के माध्यम से भी लगातार आमजन को मास्क पहनने, सामाजिक दूरी का पालन किये जाने हेतु निरन्तर जागरूक किया जा रहा है। थानाध्यक्ष सतपुली संतोष पैंथवाल ने बताया कि एसएसपी पौड़ी पी. रेणुका देवी ने निर्देश पर समस्त थाना प्रभारियों को कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के दृष्टिगत अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत बुजुर्गों व बच्चों को जो सार्वजनिक स्थानों पर मास्क का प्रयोग नहीं कर रहे है को नि:शुल्क मास्क वितरित करने के साथ-साथ जागरूक किया जा रहा है।