कोटद्वार-पौड़ी

काबीना मंत्री डॉ. रावत ने किया इनकम टैक्स लॉ एंड प्रैक्टिस पुस्तक का विमोचन

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। किसी भी महाविद्यालय और विश्वविद्यालय का स्तर वहां की प्राध्यापकों के शोध और लेखन से ऊंचा उठता है। वर्तमान में प्राध्यापक सुविधा सम्पन्न है, जिससे वे शोध और लेखन के कार्य में आगे बढ़कर अपने महाविद्यालय का स्तर ऊंचा उठा सकते है। यह बात क्षेत्रीय विधायक एवं प्रदेश के काबीना मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने डॉ. पिताम्बर दत्त बड़थ्वाल हिमालयन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. प्रीति रानी मित्तल व असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. अंशिका बंसल द्वारा रचित पुस्तक इनकम टैक्स लॉ एंड प्रैक्टिस का विमोचन करते हुए कही। उन्होंने डॉ. प्रीति रानी एवं डॉ. अंशिका बंसल के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि यह पुस्तक छात्रों के लिए उपयोगी होगी। इसके माध्यम से छात्रों का इनकम टैक्स जैसे विषय को समझने में सरलता होगी।

[pdf-embedder url=”https://dainikjayantnews.com/wp-content/uploads/2021/01/12.pdf”]
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर जानकी पंवार ने कहा कि डॉ. प्रीति रानी एवं डॉ. अंशिका बंसल से महाविद्यालय के अन्य प्राध्यापकों को भी प्ररेणा लेनी चाहिए। इस अवसर पर डॉ. प्रीति रानी मित्तल और डॉ. अंशिका बंसल ने बताया कि प्राचार्या प्रोफेसर जानकी पंवार ने इस पुस्तक को लिखने के लिए हमे समय-समय पर प्रेरित किया है। उन्होंने कहा कि इनकम टैक्स सरकार की आय का बहुत बड़ा स्रोत है। यह राजस्व एकत्रित करने का सबसे बड़ा एवं महत्वपूर्ण साधन है। परंतु यह एक जटिल एवं कानूनी पेचीदगियों से परिपूर्ण विषय है। यह एक ऐसा विषय है जो प्रत्येक करदाता को जीवन के हर कदम पर प्रभावित करता है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस जटिल एवं शुष्क विषय को सहल एवं रोचक भाषा में छात्रों एवं पाठकों को उपलब्ध कराने की कोशिश की गई है। विषय को तार्किक सरल और सुबोध भाषा में प्रस्तुत किया है। इस पुस्तक में कर निर्धारण वर्ष 2020-21 से संबंधित आयकर के सभी प्रावधानों का वर्णन किया गया है। सभी अध्यायों के अंत में दीर्घ, लघु एवं अति लघु प्रश्नों के साथ-साथ बहुविकल्पी प्रश्न और क्रियात्मक प्रश्न सहित 319 इलस्ट्रेशन देकर सभी अध्यायों में छात्रों को पर्याप्त मात्रा में प्रैक्टिस प्रश्नों के क्रम में व्यवस्थित किया गया है। लीडिंग केस और सर्कुलर देकर इस पुस्तक को और अधिक विश्वसनीय बनाने की कोशिश की गई है। यह पुस्तक छात्रों एवं आयकर विषय से जुड़े प्रत्येक व्यक्ति के लिए उपयोगी होगी। इस मौके पर डॉ. सीमा चौधरी, डॉ. सुनीता नेगी, डॉ. लता कैड़ा, डॉ. अरूणिमा, डॉ. योगिता, डॉ. संजीव कुमार, डॉ. डीएस चौहान, डॉ. सुरमान आर्य, डॉ. शोभा रावत, डॉ. आदेश कुमार, अंकेश चौहान, डॉ. रंजना सिंह, डॉ. महन्थ मौर्य, डॉ. अभिषेक गोयल, डॉ. तनु मित्तल, डॉ. अमित कुमार जायसवाल, डॉ. रचना पाल, डॉ. मुरलीधर कुशवाहा, डॉ. नीरज कुमार, डॉ. रिचा जैन आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!