पुलिस कर्मियों का किया सम्मान
चमोली : पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार ने अपने कार्यालय में शनिवार को बैठक में बदरीनाथ और हेमकुंड की यात्रा में जुटे पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों से फीड बैक लिया। आयोजित बैठक में पुलिस अधीक्षक ने फायर सीजन के संबध में हर स्थिति में तैयार रहने और वन विभाग से समन्वय बनाये रखने के भी निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक ने ड्यूटी के दौरान सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया। सम्मानित होने वालों में निरीक्षक जयपाल नेगी, उपनिरीक्षकों में संजय नेगी, सम्पूर्णानन्द जुयाल, सुमित बन्दूनी, सुधा बिष्ट, बिशन लाल, हेड कांस्टेबलों में दीवान सिंह, भरत सिंह, कांस्टेबलों में दिगपाल सिंह, नितिन बिष्ट, नवीन कठैत, अन्जू, अरुण गैरोला, राजेन्द्र रावत आदि शामिल रहे। (एजेंसी)