वैक्सिनेशन सेंटरों पर युवाओं को जागरुक कर रहे हैं पुलिस कर्मी
पिथौरागढ़। नगर में विभिन्न वैक्सिनेशन सेंटरों पर पुलिस व स्वास्थ कर्मी लोगों को टीकाकरण के साथ उचित सलाह दे रहे हैं। पुलिस कर्मी एसआई संजय पूनिया, कांस्टेबल राखी, कांस्टेबल सुनीता टम्टा सहित अन्य लोग लोगों को नए कोरोना वायरस से बचाव के लिए मास्क,सेनेटाइजर का प्रयोग व वैक्सीन लगाने के बाद कुछ दिनों तक घरों में ही रहने की सलाह दी। एसडीएस के प्रधानाचार्य मोहन चंद्र पाठक भी देव सिंह मैदान स्थित वैक्सिनेशन सेंटर में युवाओं को जागरुक कर कोरोना एडवॉजरी का पालन करने की अपील की।