पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेजा
रुद्रपुर। युवक के पेट पर चाकू से हमला करने वाले दो सगे भाइयों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना में प्रयुक्त चाकू भी बरामद किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेजा। पुलिस के मुताबिक, 24 अप्रैल को ट्रांजिट र्केप निवासी गौरव निषाद पुत्र राजकुमार निषाद ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 21 अप्रैल की रात वह अपने दोस्त के साथ स्कूटी से आवास विकास की ओर जा रहा था। इस दौरान मुखर्जी नगर के पास जगतपुरा निवासी अभिजीत और सुखदेव पुत्रगण विकास विश्वास ने अपने एक और साथी के साथ मिलकर उन्हें घेर लिया। वे गाली-गलौज करने लगे। आरोप है कि विरोध करने पर उन्होंने मारपीट करनी शुरू कर दी और जान से मारने की नीयत से उसके पेट पर चाकू से वार कर दिया। वहीं उसके दोस्त को भी हल्की चोट आई है। मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। शुक्रवार को पुलिस ने सूचना पर सुखदेव को सिडकुल ढाल और अभिजीत विश्वास को पुलिस लाइन के पास से गिरफ्तार कर लिया। उनकी निशादेही पर घटना में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया। थाना ट्रांजिट र्केप प्रभारी ने बताया कि दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। अन्य आरोपी की तलाश की जा रही है।