पुलिस ने गुमशुदा महिला सकुशल बरामद कर किया परिजनों के सुपुर्द
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : जिले की पाटीसैंण पुलिस ने गुमशुदा महिला को सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। मामला राजस्व क्षेत्र पटवारी चौकी-मनियारस्यूं-1 का है। 15 अगस्त को राजस्व पुलिस ने मुकदमा दर्ज
किया था। राजस्व पुलिस से मामला रेगुलर पुलिस को स्थानान्तरित किया गया था।
पाटीसैंण चौकी प्रभारी मुकेश गौरोला ने बताया कि 15 अगस्त 2023 को एक स्थानीय व्यक्ति राजस्व क्षेत्र पटवारी चौकी-मनियारस्यूं-1 में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी कि उनकी पुत्री घर से हॉस्पिटल
जाना बोलकर गई थी, जो अभी तक वापस नहीं आयी। प्रथम सूचना रिपोर्ट के आधार पर पटवारी चौकी- मनियारस्यूं-1 में आईपीसी की धारा 365 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। अभियोग महिला सम्बन्धी होने
के कारण राजस्व पुलिस से रेगुलर पुलिस को स्थानान्तरित किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्वेता चौबे ने महिला सम्बन्धी अपराध की गम्भीरता एवं संवेदनशीतला को देखते हुये तत्काल प्रभारी निरीक्षक पौड़ी
को टीम गठित करने एवं त्वरित कार्यवाही कर गुमशुदा/अपहृता महिला को तत्काल बरामद करने के निर्देश दिए। जया बलूनी, अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार के निर्देशन, श्यामदत्त नौटियाल उपाधीक्षक के पर्यवेक्षण
एवं प्रभारी निरीक्षक पौड़ी गोविन्द सिंह व चौकी प्रभारी पाटीसैण मुकेश गैरोला के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई। पाटीसैंण चौकी प्रभारी मुकेश गौरोला ने बताया कि गठित पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी पतारसी
एवं अथक प्रयासों से आस-पास के क्षेत्रों में तलाश करते हुये गुरूवार को गुमशुदा महिला से सम्पर्क कर बरामद किया गया। बरामद महिला को माननीय न्यायालय के समक्ष नियमानुसार पेश कर आवश्यक कार्यवाही
करते हुए सकुशल उसके माता-पिता के सुपुर्द किया गया। पुलिस टीम में पाटीसैंण चौकी प्रभारी मुकेश गौरोला, आरक्षी पंकज रावत, महिला आरक्षी दीपिका आदि शामिल थे।