गुलदार की धमक से लोग दहशत में
श्रीनगर गढ़वाल : श्रीनगर के आस-पास के क्षेत्रों में गुलदार की धमक से लोग दहशत में हैं। बस्तियों में गुलदार के आने व सड़कों पर गुलदार के दिखाई देने से लोगों को सुरक्षा की चिंता सता रही है। गत 28
अगस्त को खालू-चमराड़ा में गुलदार ने घर में घुसकर एक युवक पर हमला कर दिया। गनीमत यह रही कि घर के अन्य सदस्यों के शोर से वह भाग गया। वहीं बुघाणी रोड पर गुलदार के तीन शावक नजर आने से
आस-पास के लोग भयभीत हैं। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। सुबह शाम के समय लोग पैदल और दोपहिया वाहनों से बुघाणी रोड पर सैर को निकलते है। लोगों का कहना है कि शावकों के
साथ उनकी मां भी होगी। ऐसे में भय बढ़ गया है। (एजेंसी)