पुलिस प्रादेशिक फुटबाल प्रतियोगितारू नैनीताल को हराकर यूएसनगर ने जीता उद्घाटन मैच
हल्द्वानी। उत्तराखंड पुलिस की प्रादेशिक फुटबाल प्रतियोगिता शुक्रवार से हल्द्वानी स्टेडियम में शुरू हो गई। प्रतियोगिता में 12 हिस्सा ले रही हैं। उद्घाटन मैच में यूएस नगर ने नैनीताल की टीम को 3-0 से मात दी। एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट के नेतृत्व में आयोजित प्रतियोगिता का शुभारंभ कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने किया। उसके बाद सभी प्रतिभागी टीमों ने मार्च पास्ट किया। पहले मैच में यूएस नगर की टीम ने नैनीताल को 3-0, दूसरे मैच में आईआरबी द्वितीय देहरादून ने आईआरबी रामनगर को 5-4, तीसरे मैच में 46वीं वाहिनी पीएसी ने पिथौरागढ़ को 2-0, चौथे मैच में 31वीं वाहिनी पीएसी रुद्रपुर ने अल्मोड़ा को 1-0, पांचवें मैच में चंपावत ने रुद्रप्रयाग को 3-0 और छठे मैच में हरिद्वार ने पौड़ी को 3-0 से हराया। प्रतियोगिता का संचालन एसओ वनभूलपुरा नीरज भाकुनी ने किया। इस दौरान एसपी सिटी ड. जगदीश चन्द्र, हरबंस सिंह, सिटी मजिस्ट्रेटाचा सिंह, सीओ भूपेन्द्र सिंह धौनी, विभा दीक्षित, सीओ ट्रैफिक नितिन लोहनी, डीएसओ रशिका सिद्दीकी, प्रतिसार निरीक्षक भगवत सिंह आदि मौजूद रहे।