पुलिस ने धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटाए
पिथौरागढ़। सीमांत के धार्मिक स्थलों में लगे लाउडस्पीकरों को पुलिस ने हटाना शुरू कर दिया है। जिले के विभिन्न इलाकों में स्थित 15 मंदिर, मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाए हैं। साथ ही धार्मिक गुरुओं को भविष्य में लाउडस्पीकर प्रयोग न करने की हिदायत दी है। बुधवार को पुलिस ने सभी संप्रदाय से संबधित धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटाने को अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने नगर के लक्ष्मी नारायण मंदिर, सुनार गली स्थित जामा मस्जिद, खड़कोट स्थित सिया हैदरी जामा मस्जिद, इमामबाड़ा मस्जिद लिन्ठ्यूड़ा, डीडीहाट स्थित सेराकोट मंदिर, शिव मंदिर, बेरीनाग शिव मन्दिर, मस्जिद, थल शिव मंदिर, मां दुर्गा मन्दिर, लेक घाटी, मां भगवती देवी मन्दिर होकरा, नाचनी शिव मन्दिर और जौलजीबी स्थित जामा मस्जिद में लगे लाउडस्पीकर हटवाए। पुलिस ने सभी मन्दिर, मस्जिद, गुरुद्वारे, चर्च संचालकों को लाउडस्पीकर का प्रयोग नहीं करने को कहा है। अगर किसी भी धार्मिक स्थल पर लाउडस्पीकर का प्रयोग हुआ तो सम्बन्धित संचालक या प्रबंधक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।