रुद्रप्रयाग : आपरेशन मुस्कान में पुलिस ने बिहार राज्य के एक यात्री का खोया हुआ मोबाइल फोन ढूंढकर संबंधित यात्री को लौटा दिया। इससे यात्री के चेहरे पर मुस्कान लौट आई। मोबाइल सुरक्षित वापस पाकर श्रद्धालु ने पुलिस का आभार प्रकट किया। यात्रा पर आए श्रद्धालु हिमांशु मिश्रा निवासी सासाराम बिहार ने चौकी गौरीकुंड में पहुंचकर बताया कि उनका मोबाइल जंगलचट्टी से गौरीकुंड के बीच कहीं गिर गया है। चौकी गौरीकुंड में नियुक्त आरक्षी अर्जुन सिंह के प्रयासों से श्रद्धालु का मोबाइल फोन ढूंढकर वापस लौटाया गया है। मोबाइल सुरक्षित वापस पाकर श्रद्धालु ने जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस का आभार प्रकट किया गया है। (एजेंसी)