पुलिस ने गुमशुदा बुर्जुर्ग को परिजनों से मिलाया
श्रीनगर गढ़वाल : कोतवाली कीर्तिनगर पुलिस ने एक बुजुर्ग को उनके परिजनों से मिलाया है। बुजुर्ग रानीहाट से 20 जनवरी से लापता हो गये थे। घर न पहुंचने पर परिजनों ने बुधवार को कोतवाली में गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। कीर्तिनगर कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक धनराज सिंह बिष्ट ने बताया कि रामप्रकाश निवासी धनाडा पट्टी भरपूर देवप्रयाग ने थाना कीर्तिनगर पर तहरीर देकर बताया कि उनके पिताजी जगत राम (73) ग्राम सभा रानीहाट चौरास स्थित अपनी बेटी के यहां से अपने घर देवप्रयाग के लिए निकले थे, लेकिनघर नहीं पहुंचे। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने सीसीटीवी चैक किए। जिसके बाद जुयालगढ के पास नदी की ओर जाने वाले रास्ते पर उक्त गुमशुदा चट्टानों के मध्य लेटा हुआ मिला। जो कि काफी कमजोर अवस्था में थे और चल नहीं पा रहे थे। पूछताछ में बुजुर्ग ने बताया कि वह रास्ता भटक गये थे और काफी कमजोर होने के कारण चल नहीं पा रहे थे। जिसके बाद बुजुर्ग को परिजनों को सुपुर्द किया गया। पुलिस टीम एसएसआई धनराज सिंह बिष्ट, मनमोहन सिंह, उपेन्द्र आदि मौजूद रहे। (एजेंसी)