पुलिस ने 14 बाइक और छह ई-रिक्शा किए सीज
रुद्रपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस ने शनिवार को ट्रिपल राइडिंग, बगैर हेलमेट, ओवरलोड वाहनों के खिलाफ अभियान तेज कर दिया। पुलिस ने 14 बाइक व छह ई-रिक्शा सीज कर दिए। सीओ बीएस भंडारी ने बताया कि सोमवार से अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा। वाहनों के चालान का क्रम जारी रहेगा। सीओ भंडारी ने बताया कि पूरे जनपद में अभियान चलाया जा रहा है। शनिवार को जिनका रजिस्ट्रेशन नहीं है और बगैर लाइसेंस ई-रिक्शा सीज किए गए। इसके अलावा 14 बाइक सीज की गई हैं। पुलिस का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। सीओ ने बताया कि सड़क किनारे मार्ग अवरुद्घ करने वालों के खिलाफ अभियान सोमवार से चलेगा। सभी दुकानदारों को दुकान के आगे का फड़ खाली करने और जगह-जगह यातायात प्रभावित करने वाले ठेले, खोमचों को हटाने का अनाउंस कराया गया है। आज से अभियान चलाकार अतिक्रमण हटाया जाएगा।